बसपा ने 8 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उप चुनाव के लिए 8 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा का दी है। बसपा की ओर से करहल व सीसामऊसीट पर भी उम्मीदवार घोषित किए है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौत्तम की ओर से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। हालांकि अभी खैर क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा की जानी है। अब तक उप चुनावों में दूरी रखने वाली बसपा इस बार अलग रणनीति के साथ मैदान में है। इस उप चुनाव में बसपा ने सवर्णाे पर विश्वास जताया है। बसपा ने दो मुस्लिम दावेदारों को भी टिकट दिया है। मीरापुर से शाहनजर और कुंदरकी से रफतउल्लाह उर्फ नेता छिद्दा को उम्मीदवार बनाया गया है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार उप चुनाव में प्रमुख दलों के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है।