गहलोत सरकार अब 1.10 करोड़ परिवारों को देगी 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा, जानिए कैसे?

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजस्थान सरकार ने स्वास्थ्य को लेकर राजस्थान की जनता को एक बड़ी सौगात दी है। आयुष्मान भारत योजना को लेकर शुरू से ही कई सवाल उठा रही प्रदेश सरकार ने आखिरकार अपने राज्य की जरूरत के हिसाब से इसका विस्तार किया है। गहलोत सरकार ने सुविधाओं का विस्तार करते हुए आयुष्मान भारत महात्मा गाधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना की सौगात दी है।
सीएम गहलोत ने कहा कि दिसंबर 2019 में सरकार ने निरोगी राजस्थान अभियान लागू किया था। अब 30 जनवरी आयुष्मान भारत महात्मागांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण को लागू करने की पहल हुई है। इस योजना के तहत लाभार्थी को सामान्य बीमारियों के लिए 50 हजार रूपये और गंभीर बीमारियों के लिए 4.50 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज मिल सकेगा। इसमें एनएफएसए के 98 लाख लाभार्थी परिवारों को भी शामिल किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए अस्पताल में आधार कार्ड या फिर जनाधार कार्ड दिखाकर दवा ले सकते हैं।
सरकार ने इस योजना को बदले हुए नाम से लॉन्च किया है। इसके तहत अब 1.10 करोड़ परिवारों को 3.30 लाख के स्थान के स्थान पर 5 लाख रूपये निशुल्क उपचार मिल सकेगा। इस योजना का लाभ लेने वाले लोगों के दायरे को भी सरकार ने बढ़ाया है। पिछले काफी समय से सरकार इस योजना को अमली जामा पहनाने में जुटी है। अब इसकी तैयारियां पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को इस योजना को औपचारिक रूप से हरी झंडी दे दी है। सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में भामाशाह योजना चलती थी। वहीं केंद्र आयुष्मान योजना चला रहा था। दोनों को मर्ज कर इसका दायरा बढ़ा दिया है।

READ MORE: Mahatma Gandhi Death Anniversary: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ट्रेंडिंग पर क्यों चल रहा है उनकी हत्या करने वाला नाथूराम गोडसे?