गंगापुर सिटी। डीएस साइंस अकेडमी इंस्टीट्यूट में सभी ऑनलाइन कक्षाएं कक्षा 6 से 12 हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में जारी है।
अकेडमी के निदेशक इंजीनियर उमेश शर्मा ने बताया कि इंस्टीट्यूट में जब भी शुरु होती है तब भी उन बालकों की ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी, जिन्होंने केवल ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन किया है। ऑनलाइन कक्षाओं की लाइव क्लासेज भी शीघ्र शुरु की जा रही है। अन्य जगह शिक्षा ले रहे विद्यार्थी भी अकेडमी की टॉप क्लास फैकल्टी से वर्ष पर्यन्त ऑनलाइन क्लासेज ले सकते हैं।
अकेडमी हेड आशुतोष वर्मा ने बताया कि विद्यार्थी डीएस साइंस अकेडमी में कक्षा 11 में ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं और उनमें से जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर से संबंधित हैं, उनके शेष 2 पेपर्स की तैयारी भी डी.एस. साइंस अकेडमी के ऐप पर 5 जून से प्रारम्भ की जा रही है। विद्यार्थी कक्षा 10 में चाहे किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत रहा हो, वह भी ऐप (ds science academy) के माध्मय से शेष 2 पेपर्स की तैयारी कर सकते हैं।