देश की 22 लॉ स्कूल्स के लिए 28 सितंबर काे हुए कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट (क्लैट) की फाइनल आसंर की जारी हो गई है। इसमें 7 सवालों में गलतियां स्वीकार कर ली गई हैं। कन्सोर्टियम ने इनमें से 3 सवाल हटा दिए व 4 के उत्तर बदले हैं। अब मार्किंग 147 में होगी। भास्कर ने क्लैट एक्पर्ट सागर जोशी के माध्यम से 30 सितंबर को ही दावा कर दिया था कि पेपर में 10 सवालों में गलतियां हैं। स्टूडेंट्स की ओर से भेजी गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की में 7 सवालों में गलतियां स्वीकार की हैं, लेकिन विशेषज्ञों का दावा है कि अब भी कुछ सवालों में गलतियां हैं। दरअसल, पेपर के बाद स्टूडेंट्स की ओर से 29 सितंबर की रात तक आपत्तियां मांगी गई थी। इन आपत्तियाें पर विचार कर इस संबंध में गठित ग्रीविएंस कमेटी की ओर से अनुशंसाएं की गई और उसी आधार पर शनिवार को फाइनल यानी संशोधित आंसर की जारी कर दी गई है।
Related Articles
Kuhu International School के छात्र अनुभव मीना का क्लेट में चयन
गंगापुर सिटी. नसिया कॉलोनी स्थित कुहू इंटरनेशनल स्कूल (Kuhu International School) के छात्र अनुभव मीणा पुत्र शिवचरण मीणा का कक्षा 12 में अध्यनरत रहते हुए क्लेट में चयन हुआ है। छात्र का नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी […]