स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत का दिया सन्देश

फिट इंडिया फ्रीडम रन

गंगापुर सिटी। स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत अभियान के तहत शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने जिला स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 को कलेक्टे्रट से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जिला कलक्टर के नेतृत्व में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों ने कलक्ट्रेट से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रनिंग ट्रेक पर दौड़ कर स्व्च्छ भारत स्वस्थ्य भारत का संदेश दिया। जिला कलक्टर ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 के माध्यम से स्वच्छता के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने का सन्देश दिया गया।

READ MORE: महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी से कर्मचारियों को तोहफा

अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीना ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न प्रकार के फ्लेगशिप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। विगत दिनों स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में सरकार की मंशा है कि स्वच्छता को स्वास्थ्य से यदि जोड़ा जाए। जिला प्रशासन का यह दयित्व है कि हमारे जो भी कार्मिक, स्टेक होल्डर्स हैं और जो भी हमारे सम्पर्क में आते है को रन फॉर यूनिटी के माध्यम से प्रोत्साहित करें कि वे स्वच्छता के साथ-साथ प्रतिदिन अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। इस दौरान स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत अभियान के तहत स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रतिभागियों को शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी बृजेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक संतराम मीना एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।