
– देवली-उनियारा उपचुनाव
टोंक। विधानसभा उप चुनाव के लिए देवली-उनियारा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीना ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। शुक्रवार को नामांकन का अंतिजम दिन था। इस दौरान सांसद हरिश मीना सहित पार्टी के स्थानीय नेता मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार मीना ने कहा कि वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। कार्यकर्ताओं की मेहनत और आम जनता के सहयोग से ही पार्टी की जीत होगी। जनता का आर्शीवाद मिलने पर जनभावना के अनुसार विकास के कार्य करेंगे।
READ MORE: स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत का दिया सन्देश
कांग्रेस ने स्थानीय प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। मीना रोहित गांव के निवासी है। पिछले चुनाव से इस सीट पर मीना व गुर्जर प्रत्याशी आमने-सामने ताल ठोक रहे है। गत विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने गुर्जर आरक्षण आंदोलन के संयोजक रहे कर्नल किरोड़ी बैंसला के पुत्र विजय बैंसला को मैदान में उतारा था, लेकिन विजय बैंसला को कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व डीजीपी हरिश मीणा के सामने 19 हजार मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। गत लोकसभा चुनाव में हरिश मीण के टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद चुने जाने के बाद देवली-उनियारा क्षेत्र में उप चुनाव हो रहा है।
