दीपावली पर बंद रहेगा मंडी में कारोबार

गंगापुर सिटी। दीपावली त्योहार के मद्देनजर शहर की नई अनाज मंडी में 29 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक सम्पूर्ण कारोबार बंद रहेगा। व्यापार मंडल महामंत्री लक्ष्मी नारायण गोयल ने बताया कि मंडी में कारोबार 4 नवम्बर को प्रारंभ होगा। उन्होंने कृषकों से अपील की है कि वे इसी व्यवस्था के साथ विक्रय के लिए मंडी में जिंस लेकर आए ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि नई मंडी के सभी व्यापारी 31 अक्टूबर को दीपावली पर महालक्ष्मी जी का पूजन करेंगे।

READ MORE: महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी से कर्मचारियों को तोहफा