
श्री गंगानगर। अनूपगढ़ में नेशनल हाईवे-911 पर कार और पिकअप की भिड़त में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसे में कार सवार पिता-पुत्र और भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। एएसआई ग्यारसी लाल मीना ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शव को बाहर निकाला गया। सूरतगढ़ निवासी पिकअप चालक करणी सिंह ने बताया कि ंघडसाना से अनूपगढ़ सब्जी ले जाने के दौरान गांव 15 ए के बस स्टैंड के पास घड़साना की ओर जा रही कार ने ट्रॉली को ओवरटेक किया। इस दौरान कार बेकाबू होकर सीधे कार पिकअप से टकरा गई। दुर्घटना में श्रीगंगानगर निवासी कार चालक प्रभु (40), उसके पिता ओमप्रकाश (65), ममेरा भाई बलबीर (45) की मौके पर ही मौत हो गई। कार ड्राइवर प्रभु का भतीजा प्रशांत (12) और पिकअप चालक करणी सिंह (32) घायल हो गए।