सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें…

घर-घर औषधि पौधा वितरण योजना में जिला प्रदेश मे दूसरे स्थान पर रहा

जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में सोमवार को घर घर औषधि योजना जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में डीएफओ सोशल फोरेस्ट्री जयराम पांडे ने बताया कि घर घर औषधि पौधा वितरण में जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में वर्ष 2021-22 में जुलाई माह से औषधीय पौधों का वितरण किया गया। जिले में इस वर्ष 10 लाख 14 हजार 832 पौधे वितरण का लक्ष्य रखा गया था। जिले के 1 लाख 27 हजार 363 परिवारों को 10 लाख 18 हजार 904 औषधीय पौधों का वितरण कर लक्ष्य प्राप्त किया।
कलेक्टर ने वितरण का लक्ष्य प्राप्त करने तथा प्रदेश में औषधीय पौध वितरण में दूसरा स्थान रहने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिए कि लगाए गए औषधीय पौधों की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए तथा पौधों का उपयोग निरोगी राजस्थान के तहत औषधिय कार्य के लिए हो।
बैठक में कलेक्टर ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों से योजना के क्रियान्वयन के साथ ही प्रभावी मॉनिटरिंग के संबंध में चर्चा की। बैठक में कलेक्टर ने आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक को जिले में मेडी टूरिज्म विकसित करने के लिए औषधीय पौधे तैयार करने के संबंध में भी निर्देश दिए। इसी प्रकार आयुर्वेद का योग एवं वेलनेस सेंटर तथा पंचकर्म चिकित्सा पद्धति के संबंध में जानकारी ली।
बैठक में डीएफओ जयराम पांडे, नगर परिषद सहायक अभियंता नीलम कोठारी, आयुर्वेद उप निदेशक बाल कृष्ण शर्मा, महाविद्यालय एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

घर-घर औषधी पौधा वितरण जिला टास्क फोर्स की बैठक में निर्देश देते कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारी।

आईटीआई में लिए जाएंगे अतिथि अनुदेशक
 30 सितंबर को मूल दस्तावेज एवं बायोडेटा के साथ हो सकते है उपस्थित
सवाई माधोपुर।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गंगापुर सिटी में विभिन्न व्यवसायों के छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए अतिथि अनुदेशक लिए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 30 सितंबर को अपने मूल दस्तावेजों व बायोडेटा के साथ संस्थान में सुबह 11 बजे उपस्थित हो सकते है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गंगापुर सिटी के अधीक्षक ने बताया कि अतिथि अनुदेशक इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, एम्प्लोय्बिलिटी स्किल, इंजीनियरिंग ड्राइंग एवं वर्कशॉप कैलकुलेशन एण्ड साइंस व्यवसाय में लिए जाएंगे।
इसके लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित ब्रान्च मंे डिग्री एवं अनुभव 1 वर्ष या डिप्लोमा एवं अनुभव 2 वर्ष या आई.टी.आई. (एनसीवीटी) उत्तीर्ण तीन वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
संस्थान के अधीक्षक ने बताया कि अभ्यर्थी का चयन संस्थान स्तर पर गठित कमेटी के निर्णयानुसार किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी को एक लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। सी.टी.आई. प्रशिक्षित एवं सेवानिवृत्त औद्योगिक कर्मचारियों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित अनुदेशकों को आवंटित सैंद्धांतिक कक्षा के लिए 270 रूपए एवं प्रायोगिक कार्य के लिए 80 रूपए प्रतिघंटा एवं अधिकतम 14 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय देय होगा।

READ MORE: Lions Club Garima: फार्मासिस्टों का किया सम्मान, बताया महत्व

एनएसपी पोर्टल पर 30 सितंबर तक करें केवाईसी एवं आधार आधारित प्रमाणीकरण
सवाई माधेापुर।
जिले के समस्त राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च माध्यमिक/संस्कृत विद्यालय/मदरसा का नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर केवाईसी पंजीकरण एवं आधार आधारित प्रमाणिकरण किया जाना अनिवार्य है। चाहे उस विद्यालय में अल्पसंख्यक का छात्र अध्ययनरत हो अथवा नहीं हो।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक नाथूलाल खटीक ने बताया कि समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि जिन संस्थाओं ने अभी केवाईसी रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है एवं जिन्होंने आधार आधार प्रमाणीकरण नहीं किया है वे 30 सितंबर तक आवश्यक रूप से आधार आथेन्टीफिकेशन एवं केवाईसी रजिस्ट्रेशन कर प्रिन्ट कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक सवाई माधोपुर में जमा करवायें।

READ MORE: भाजपाइयों ने रोगियों को वितरित किए फल

जिला स्तरीय जनसुनवाई 1 अक्टूबर को
सवाई माधोपुर।
जिला मुख्यालय पर प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 1 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे होगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने यह जानकारी दी।

READ MORE: REET EXAM का मिले ड्यूटी भत्ता, आंगनबाड़ी कार्मिकों ने सौंपे ज्ञापन

ऋण हेतु साक्षात्कार 29 सितंबर को
सवाई माधोपुर।
दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ेक स्व्रोजगार घटक के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर में प्राप्त ऋण आवेदकों के साक्षात्कार नगर परिषद कार्यालय में 29 सितंबर को सुबह 11 बजे टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में लिए जाएंगे। नगर परिषद आयुक्त कपिल शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार के लिए आवेदक अपना मूल पहचान पत्र लेकर उपस्थित होवें।

जिला आयोजना समिति की बैठक 29 सितंबर को
सवाई माधोपुर।
जिला आयोजना समिति की बैठक 29 सितंबर को दोपहर एक बजे जिला प्रमुख सुदामा मीना की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में होगी। यह जानकारी सीपीओ बाबूलाल बैरवा ने दी।