लॉयन्स क्लब गरिमा बना अनाथ एवं निर्धन बालिकाओं का सहारा, जमा कराई वार्षिक फीस

गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब गंगापुर सिटी गरिमा द्वारा गोद लिए हुए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कल्याणजी गेट, गंगापुर सिटी में शनिवार को क्लब सदस्यों ने पहुँचकर विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं के बीच क्लब के वरिष्ठ सदस्य लॉयन आशीष कुमार शर्मा राज्य कर अधिकारी का जन्मदिन मनाया।
सर्वप्रथम लायन आशीष कुमार शर्मा द्वारा विद्यालय प्रांगण में स्थित मंदिर में विराजित माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया।
विद्यालय परिवार द्वारा शनिवार को नो बैग डे के तहत बालसभा का आयोजन किया गया, जिसमें लॉयन्स क्लब गरिमा के सदस्यों द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं, जिनका जन्मदिन जुलाई माह में आता है उन सभी के साथ मिलकर क्लब सदस्य लॉयन आशीष शर्मा ने जन्मदिन का केक काटा। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा लॉयन आशीष कुमार शर्मा का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय के शिक्षक पूरण मल जाट द्वारा अपने उद्बोधन में लॉयन्स क्लब गरिमा द्वारा विद्यालय में अब तक किए गए सेवाकार्यों का उल्लेख किया गया एवं इस अनूठी पहल के लिए क्लब गरिमा का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर लॉयन आशीष शर्मा ने सभी बालिकाओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने की प्रेरणा दी एवं इस हेतु किसी भी प्रकार की आवश्यकता पडऩे पर विद्यालय प्रबंधन के माध्यम से क्लब गरिमा को अवगत कराए जाने का आह्वान किया। विद्यालय में अध्ययनरत 20 अनाथ एवं अत्यंत निर्धन परिवार की बालिकाओं के वार्षिक शैक्षणिक शुल्क का भुगतान लॉयन आशीष द्वारा स्वयं की ओर से आर्थिक सहयोग के रूप में किया गया। लॉयन्स क्लब गरिमा के अध्यक्ष लायन मनीष सागवान द्वारा सभी बालिकाओं को बेहतर शैक्षणिक सुविधा हेतु हरसंभव सहयोग किए जाने का आश्वासन देते हुए यह घोषणा की गई कि अब से प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस पर क्लब द्वारा उस माह में जन्मदिन वाली समस्त बालिकाओं का जन्मदिन इसी प्रकार क्लब सदस्यों के साथ मनाया जाएगा ।

लॉयन्स क्लब गरिमा के सचिव लायन सचिन बंसल द्वारा सभी 150 बालिकाओं को शिक्षण सामग्री तथा क्लब की ओर से सभी को फल वितरित किए गए। विद्यालय परिवार द्वारा लॉयन आशीष कुमार शर्मा एवं हिना शर्मा को स्मृति स्वरूप कलाकृति भेंट की गई। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों के साथ लॉयन्स क्लब गरिमा के सदस्य लॉयन मुकेश राजाराम मीना, लॉयन मनीष गोयल, लॉयन अतुल डंगायच, लॉयन आभा मीना, लॉयन सपना बंसल, लॉयन ज्योति खंडेलवाल, लॉयन गरिमा मीना उपस्थित थी।