सवाईमाधोपुर। जिला प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा ने शनिवार को गंगापुर सिटी सदर थाना के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने स्थानीय विधायक रामकेश मीणा के साथ फीता काट कर तथा शिला पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया।
प्रभारी मंत्री ने थाना प्रभारी श्रीकिशन मीणा को उसकी कुर्सी पर बैठाया तथा आम जन में विश्वास, अपराधियों में भय के ध्येय को धरातल पर शत प्रतिशत साकार करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के नेतृत्व में जिले में पुलिस ने गत 1 साल में अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय कार्य किया है। कई गैंगों की कमर तोड दी गई है, वर्षों से फरार दुर्दांत अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाया गया है। उन्होंने बताया कि गंगापुर सिटी में स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के कारण मेरा यहांॅं से भावनात्मक लगाव है। यहॉं के विकास के लिये मैं सदैव तत्पर हूंॅ। स्थानीय विधायक क्षेत्र में नये उ़द्योग धंधों की स्थापना के लिये मुझे लगातार फोन करते रहते हैं। जल्द ही रीको क्षेत्र का विस्तार किया जायेगा ताकि यहॉं के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिले।
प्रभारी मंत्री ने स्थानीय विधायक रामकेश मीणा की मांग पर आश्वासन दिया कि वे रामकेश जी के साथ मुख्यमंत्री जी से मिलकर अगले बजट में उप जिला अस्पताल के नये भवन के लिये राशि आवंटन का पूरा प्रयास करेंगे।
रामकेश मीणा ने बताया कि स्थानीय राजकीय महाविद्यालय को क्रमोन्नत करवाने का प्रयास किया जायेगा। गंगापुर सिटी का काफी हिस्सा कंजेस्टेड हो गया है जिससे यातायात की भारी समस्या है। इसका भी समाधान करवाया जायेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि यह भवन 2 करोड 63 लाख रूपये की लागत से बना है। उन्होंने प्रभारी मंत्री और विधायक रामकेश मीणा को थाना भवन के मालखाना, रेकार्ड रूम, स्टोर, डोरमेट्री, बैरक, डाइनिंग हाल, लेडिज रूम आदि का अवलोकन करवाया। कार्यक्रम में एसपी हिमांशु शर्मा, एसडीएम अनिल चौधरी, गंगापुर सिटी पुलिस उप अधीक्षक कालूराम मीणा, बामनवास उप अधीक्षक तेजकुमार पाठक, बाटौदा एसएचओ जगदीश भारद्वाज, वजीरपुर एसएचओ भरतसिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।