सांसद जौनापुरिया ने किसान चौपाल में किसानों को किसान बिल के समर्थन में किया संबोधित

गंगापुर सिटी के उघाड़मल बालाजी मंदिर के पास हुई सभा
गंगापुर सिटी।
टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया सांसद ने गंगापुर सिटी स्थित उघाडमल बालाजी मंदिर परिसर में पहुंचकर तीनों कृषि विधेयकों के समर्थन में आयोजित किसान चौपाल में भाग लिया और वहां उपस्थित हजारों किसानों को किसान बिल के समर्थन में सम्बोधित किया।

उन्होंने कहाकि केन्द्र सरकार द्वारा शत-प्रतिशत वित्त पोषित किसान सम्मान निधी के तहत सवाई माधोपुर जिले में औसतन 1 लाख 35 हजार से अधिक किसानों को दो हजार रुपए प्रति किसान सम्मान निधी हस्तांतरित की जा चुकी है। अब तक इस योजना के माध्यम से कुल 7 किस्तें सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी हैं। प्रत्येक वर्ष दो-दो हजार की तीन किस्तों के माध्यम से किसान सम्मान निधी की राशि किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती हैं।
उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर जिले में लगभग 5 लाख 90 हजार किसानों को विगत 6.7 सालों में लगभग 2,384 करोड़ रुपए राशि का ऋण वितरित किया जा चुका है ताकि किसान बिना किसी साहूकार के चंगुल में फंसे अपना कृषि कार्य निर्बाध रूप से संचालित कर सके। फसल खराबे की अनुदान राशि और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से लगभग 1 लाख किसानों को 60 करोड़ रुपए से अधिक की अनुदान मुआवजा राशि वितरित की जा चुकी है। सवाई माधोपुर जिलें में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 15 हजार से अधिक आवास निर्मित किए जा चुके हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए केन्द्र सरकार के माध्यम से मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 14वें वित्त आयोग और 15वें वित आयोग द्वारा जारी कोष से 116 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है जबकि राज्य सरकार की ओर से इस विकास कार्य के लिए कोई राशि हस्तांतरित नहीं की गई है।

READ MORE: क्या कांग्रेस को मई में मिलेगा नया अध्यक्ष, अब कौन संभालेगा पार्टी की बागडोर?

इसी प्रकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले में अब तक 1 लाख 30 हजार से अधिक निशुल्क गैस कनेक्शान वितरित किए जा चुके हैं। महात्मा गांधी नरेगा योजना के माध्यम से 220 करोड रुपए राशि खर्च कर ना केवल ग्रामीण क्षेत्र का विकास करवाया गया बल्कि लाखों ग्रामीणों को रोजगार भी उपलब्ध करवाया गया। 2 लाख से अधिक शौचालय बनवाए गए। उन्होंने कहा कि कृषि बिल का मूल उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है। इस हेतु सरकार निरन्तर प्रयासरत है।
इस अवसर पर सांसद जौनापुरिया के साथ पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, गंगापुर सिटी नगर परिषद् के नव निर्वाचित अध्यक्ष शिवचरण गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ भरत लाल मथुरिया, जिला महामंत्री मनोज बंसल, तलावड़ा मण्डल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर, लोकेन्द्र आचार्य, हरिकेश मीणा, जमनालाल वैष्णव, युवा नेता दर्शन सिंह गुर्जर, भाजपा पदाधिकारीगण, मण्डल अध्यक्षगण, सरपंचगण, भाजपा कार्यकर्ताओं और हजारों की संख्या में किसान भाई मौजूद थे।
इसके बाद सांसद जौनापुरिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उघाडमल बालाजी के पास स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत लगभग 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित सुलभ कॉम्पलेक्स का लोकार्पण किया।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US