
अनुच्छेद 370 को बहाल करने के प्रस्ताव के मामले को लेकर जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा देखने को मिला। यह विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। विधानसभा में सत्र कें पांचवे दिन कुपवाडा के पीडीपी विधायक द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली के समर्थन में बैनर लहराने पर हंगामा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले को लेकर आज भी विधायकों के बीच हाथापाई हुई। भाजपा विधायकों ने मोर्चा खोलकर जमकर नारेबाजी की गई। इस मामले को लेकर अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों द्वारा बाहर निकाला गया।
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को भी इस मसले को लेकर सदन में हंगामा के साथ विधायकों के बीच हाथापाई की स्थिति नजर आई थी।