नवीन स्कूल के चार छात्र सीए बने


प्रधानाचार्य ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना
गंगापुर सिटी।
नसियां कॉलोनी स्थित नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय ने कॉमर्स में एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की। आईसीए की ओर से घोषित परीक्षा परिणाम में विद्यालय के छात्र नीतिश गर्ग, पवन शर्मा, देवेन्द्र गोयल व अभिषेक बंसल को सीए की उपाधि प्रदान की गई। प्रधानाचार्य सूरज प्रसाद गर्ग ने बताया कि ये चारों विद्यार्थी शुरु से ही मेहनती व विनम्र स्वभाव के रहे हैं। छात्रों के सीए बनने पर प्रधानाचार्य गर्ग सहित समस्त स्टाफ ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि अब तक विद्यालय से ११ विद्यार्थी सीए बन चुके हैं, जो सम्भवतया जिले में सर्वाधिक सीए देने वाला विद्यालय है। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 11वीं व 12वीं के साथ ही सीए की तैयारी कराई जाती है। प्रत्येक विषय की बेसिक्स को बारिकी से समझाया जाता है, जिससे विद्यार्थी की नींव मजबूत हो सके और आसानी से सीए की परीक्षा में सफलता हासिल कर सके।