-सलूम्बर विधानसभा उप चुनाव
जयपुर। प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव के लिए 13 नवम्बर को विधानसभा की 7 सीटों के लिए मतदान होना है। ऐसे में राजस्थान में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राज्य में उप चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि भी गुजर चुकी है। उदयपुर के सलूम्बर क्षेत्र से भाजपा ने भावनात्मक कार्ड खेलेते हुए दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता मीणा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांगे्रस ने पूर्व प्रधान रेश्मा मीना को उम्मीदवार बनाया है। दोनों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नामांकन पत्र में प्रस्तुत शपथ पत्र में भाजपा प्रत्याशी शांता देवी मीना ने 1 करोड़ से अधिक सम्पत्ति का उल्लेख किया है। शपथ पत्र के अनुसार शांता देवी के पास 20 लाख 17 हजार 474 रुपये की चल संपत्ति है। इस सम्पत्ति में शांता देवी के पास 10 लाख रुपये नगद है। इसके अलावा 8 लाख रुपए कीमत का 10 तोला सोना और 1 लाख 4 हजार रुपए की 2 किलो चांदी है। वहीं 45 लाख रुपए की कृषि भूमि और जयपुर में साझेदारी का एक आवासीय भवन भी है। शपथ पत्र के अनुसार शांता देवी के पास कुल सम्पत्ति 1.17 करोड़ रुपए की है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रेश्मा मीना के पास 51 लाख 65 हजार रुपए की सम्पत्ति बताई गई है। उन पर करीब आधा कर्जा 25 लाख रुपए भी शामिल है। शपथ पत्र में किए गए खुलासे के अनुसार रेश्मा देवी के पास 2 लाख रुपए और पति के पास 1 लाख रुपए नकद है। कांगे्रस प्रत्याशी के पास साढ़े तीन लाख रुपए की ज्वैलरी भी है। पति और पत्नी के नपास 21 लाख 68 हजार रुपए की चल और 30 लाख रुपए की अचल सम्पत्ति है। इसमें वाहन, कृषि भूमि और पैतृक भवन शामिल है।