त्योहारी सीजन में सोने की अच्छी बिक्री की उम्मीद

-धनतेरस पर की जाती है ज्वैलरी की खरीद

गंगापुर सिटी। दीपावली त्योहार के मौके को देखते हुए राजस्थान प्रदेश में सोने के भावों में तेजी देखी जा रही है। पिछले दिनों में सोने के दामों में तेजी रिकॉर्ड की गई है। हालांकि चांदी के मिजाज में ठंडक की बात कही जा रही है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दीपावली व आने वाले समय में शादियां शुरू होने से सोने की अच्छी बिक्री होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि त्योहारी सीजन के चलते सोने के दामों में तेजी आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं दूसरी ओर बढ़ती कीमत से आम नागरिकों की क्रय शक्ति पर असर पड़ सकता है। इसके बाद भी ज्वैलर्स धनतेरस पर अच्छभ् बिक्री की आस में अपनी तैयारियां कर रहे हैं।