सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें…2 अगस्त 2021

बेटियों की मांग पर कलेक्टर ने जिला मुख्यालय पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिये
यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में कई बिन्दुओं पर की चर्चा
सवाईमाधोपुर.
हमारी लाडो नवाचार में कुछ दिन पूर्व बेटियों ने जिला मुख्यालय की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिये ट्रैफिक सिग्नल लाइट व्यवस्था शुरू करने की जिला कलेक्टर से मांग की थी। बेटियों की इस मांग को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने पूरा करने की दिशा में कदम बढा दिया है।
जिला यातायात प्रबंधन समिति की सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कलेक्ट्रेट के सामने ट्रैफिक सिग्नल लगाने के निर्देश दिये। जिला मुख्यालय पर अन्य किन चौराहों, तिराहों पर यह व्यवस्था शुरू होगी, इस पर सुझाव देने के लिये प्रशासन, नगरपरिषद, पुलिस, यातायात आदि विभागों के अधिकारियों की टीम गठित की गई है।
कलेक्टर ने जिला मुख्यालय विशेषकर बरवाडा स्टैंड और सब्जी मंडी में फुटपाथ से अस्थायी कब्जे हटाने के लिये लाउडस्पीकर से मुनादी करने तथा आदेश की पालना न होने पर नगरपरिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने और चालान करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने निजी और परविहन निगम की बसों के शहर एवं बजरिया में ठहराव के प्वांइट और ठहराव समय पुनः निर्धारित करने के लिये भी समिति गठित की है। सडक के बीच ही बस रोक कर सवारी या सामान उतारने या चढाने पर भारी जुर्माना करने के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर ने हम्मीर सर्कल से गणेश धाम मार्ग की चौढाई बढाने व सौन्दर्यकरण के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। जिला मुख्यालय तथा गंगापुर सिटी में नो पार्किंग जोन, पार्किंग जोन तथा साइलेंस जोन निर्धारित करने के भी निर्देश दिये।
जिले में 13 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये थे जहॉं अपेक्षाकृत अधिक सडक दुर्घटनायें घटित हुई हैं। इन स्पॉट पर आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर बनवाने, सडक के घुमाव या अन्य तकनीकि सम्बंधी त्रृटि को दूर करने, संकेतक लगाने का कार्य किया गया था लेकिन इनमें से 10 स्पॉट पर बने स्पीड ब्रेकर या संकेतक नष्ट हो चुके हैं। कलेक्टर ने इस सम्बंध में जल्द से जल्द कार्रवाई कर सुधार के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट के मैन गेट और इस पर बने काउ कैचर की ऊॅंचाई बढाने के निर्देश दिये ताकि जलभराव न हो। गायों का चारा बेचने वालों के लिये गौशाला में स्थान निर्धारित करने के निर्देश दिये। अभी सडक किनारे चारा बिकने के कारण गायें चारा खाने के बाद सडक पर ही बैठ जाती है, यातायात समस्या और गंदगी होती है। ऐसे पुराने स्पॉट पर संकेतक भी लगाये जायेंगे कि फलां स्थान पर गायों को चारा खिला सकते हैं। जिला जेल से बाबा टी स्टॉल के बीच सडक पर डिवाइडर बनवाने का प्रस्ताव बनाने, यहॉं क्षतिग्रस्त 6 विद्युत  पोल पुनः लगाने, टोंक रोड और कोटा रोड सम्बंधी संकेतक शहर के मुख्य चौराहों पर लगाने, खेरदा श्मशान घाट के समीप बने दोनों पुलियाओं की मरम्मत करवाने के निर्देश दिये। बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, एएसपी सुरेन्द्र दानोदिया, जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

READ MORE: जीजीसी फ्रेंडस क्लब: विजेताओं को किया पुरस्कृत, महिलाओं ने मनाया लहरिया महोत्सव

मानटाउन क्लब में बेटियों के लिये समय रिजर्व करने से बेटियों की खेल दक्षता में आया सुधार, मानटाउन क्लब की बैठक आयोजित
मानटाउन क्लब की बैठक क्लब अध्यक्ष और जिला कलेक्टर  राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई।
बैठक में हमारी लाडो नवाचार के अन्तर्गत क्लब में बेटियों के लिये रिजर्व किये गये समय और उन्हें ट्रैनिंग देने के लिये खेल प्रशिक्षक ,शारीरिक शिक्षिका लगाने के बाद आये परिवर्तन पर  विचार किया गया। क्लब के सचिव  निदेश गर्ग ने बताया कि कलेक्टर के इस निर्देश के बाद बेटियों की खेल गतिविधियों में काफी सुधार आया है। जरूरत पडी तो क्लब बेटियों को अपने खर्च पर खेल प्रशिक्षक भी उपलब्ध करवाने पर विचार करेगा।
बैठक में क्लब के सौंदर्यकरण, आय और सुविधा बढाने व अन्य बिन्दुओं पर विचार किया गया। बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी व क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

READ MORE: पशुपालन विभाग: मांगे नहीं मानने पर कर्मचारी करेंगे आंदोलन, निदेशक को भेजा ज्ञापन

कोविड स्वास्थ्य सहायक चयन सूची स्थगित
जिले में कोविड-19 के तहत चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनाने के लिए नगरीय क्षेत्र में वार्ड वाइज एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर घर घर सर्वे एवं कोविड से संबंधी सलाह देने के लिए कोविड स्वास्थ्य सहायक की अस्थाई एवं टेम्परेरी बेसिस पर की जाने वाली भर्ती की चयन सूची को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि कोविड स्वास्थ्य सहायक के लिए किए गए आवेदन, चयनित एवं अचयनित अभ्यर्थियों के आवेदनों की एडीएम द्वारा विस्तृत जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड सहायक के लिए प्राप्त आवेदन, महिला-पुरूष, केटेगरी वाइज आवेदनों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल चयन सूची को स्थगित रखा गया है।

READ MORE: Tokyo Olympics: रानी रामपाल नहीं खरीद सकी थीं हॉकी किट और जूते, द्रोणाचार्य बन इस शख्स ने की थी मदद

जिले में बारिश से उपजे हालातों पर सक्रियता से रखें नजर
अलर्ट एवं एक्टिव मोड में रहकर करें कार्यः कलेक्टर
बिजली, पानी, मौसमी बीमारियां एवं आवश्यक सेवाओं के अधिकारियों से विभागवार प्रगति समीक्षा कर दिए निर्देश
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में बिजली, पानी, मौसमी बीमारियां एवं आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर ने बिजली, पानी, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग, पंचायत राज विभाग सहित अन्य अधिकारियों से कहा कि पिछले दो-तीन दिन से जिले में अच्छी बरसात हुई है। उन्होंने कहा कि बरसात से उपजे हालातों पर पैनी नजर रखते हुए अधिकारी अलर्ट एवं एक्टिव मोड पर रहें।
जिले में बरसात के बाद तालाबों की स्थिति क्या है, कौन से तालाब की पाळ कमजोर है, कहां गांव में पानी भरने की स्थिति, बरसात से सडके टूटी है तो उन्हें सही करवाने के लिए क्या प्रबंध किए गए है, के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बिजली सप्लाई बाधित नहीं हो, पेयजल स्रोत, पंपहाउस आदि बाधित नहीं हो, इसके लिए समुचित प्रबंध एवं तैयारियां रखे।
कलेक्टर ने नियंत्रण कक्ष के प्रभारी को पूरी सक्रियता एवं सजगता से कार्मिकों को नियोजित रखते हुए आने वाली सभी सूचनाओं को अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पंचायत समितियों एवं उपखंड अधिकारियों के यहां संचालित नियंत्रण कक्ष को एक्टिव रखने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में  पेयजल की स्थिति की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत बकाया डीपीआर 5 अगस्त तक तैयार करवाकर कार्य स्वीकृति आदेश जारी करवाने की प्रक्रिया पूरी करें।
समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय ने बताया कि जिले में बरसात के बाद टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की आवश्यकता नहीं रही है, ऐसे में कलेक्टर ने टैंकरों से आपूर्ति को बंद करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बिजली निगम के अधिकारी को कृषि कनेक्शन देने सहित समय पर जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग की संचालित गतिविधियों के संबंध में प्रगति समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में टीकाकरण की प्रगति, कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों को पुख्ता रखने, ऑक्सीजन प्लांट निर्माण की प्रगति, कंसंट्रेटर चालू हालत में रखने सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए।
बापू वाटिका करवाएं विकसित:- कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में चारदीवारी, पानी की व्यवस्था तथा पर्याप्त स्थान है वो अपने यहां बापू वाटिका विकसित करवाएं। इसके लिए उन्होंने प्लांटेशन कार्य के प्रस्ताव मनरेगा से बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। वहीं स्कूलों में मनरेगा से न्यूट्री गार्डन विकसित करने के प्रस्ताव देने के निर्देश भी दिए। इसी प्रकार सार्वज्निक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को सडक के दोनों किनारे पर पेड लगाने तथा पटरी निर्माण के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से करवाने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में सिचाई विभाग के सहायक अभियंता को जिले के बांधों की स्थिति तथा इस पर निगरानी रखने तथा सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के साथ तैयारियां रखने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला परिषद आरएस चौहान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, सीडीईओ रामकेश मीना, अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल रामखिलाडी मीना, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सीताराम मीणा, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, सीपीओ बाबूलाल बैरवा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

READ MORE: Tokyo Olympics: रानी रामपाल नहीं खरीद सकी थीं हॉकी किट और जूते, द्रोणाचार्य बन इस शख्स ने की थी मदद

कोरोना टीकाकरण की गति बढाई जाए, दूसरी डोज वालों के निर्धारित समय पर लगे कोरोना का टीका
सवाई माधोपुर, 2 अगस्त। कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में अब तक हुए टीकाकरण की प्रगति समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने टीकाकरण की गति बढाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि जिन लोगों को पहली डोज लग चुकी है, उन्हें निर्धारित समय पर दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए चिकित्सा विभाग अन्य विभागों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर टीकाकरण करवाएं, जिससे कोरोना से लडने के लिए इम्यूनिटी विकसित हो सके।
कलेक्टर ने इस संबंध में दूसरी डोज के ड्यू लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए निर्धारित समय पर बुलवाने के लिए दूरभाष से संपर्क करने एवं मैसेज भेजकर सूचित करने के संबंध में भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना सहित अन्य सदस्यों ने भी सुझाव रखे।

READ MORE: UP में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जारी किए ये निर्देश


संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय पर करें निस्तारणः कलेक्टर
संपर्क पोर्टल, समाधान एवं सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने तथा पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि संपर्क पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्ता के साथ समय पर निस्तारण करें तथा अधिकारी स्वयं इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें।
कलेक्टर ने कहा कि एक वर्ष से अधिक एवं 6 माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का आवश्यक रूप से तुरंत निस्तारित करें। समय पर निस्तारण नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसी प्रकार नियमित आने वाले संपर्क पोर्टल के प्रकरणों का निस्तारण भी निस्तारित समय पर किया जाए, जिससे पैंडेन्सी नहीं रहे। अधिकारी नियमित रूप से पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को देखे तथा समय पर निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के संबंध में कागज में लाभ देना बता दिया तथा मौके पर लाभ नहीं दिए जाना मिला तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होने निस्तारित प्रकरणों की गुणवत्ता बढाने के निर्देश दिए ताकि परिवादी की संतुष्टी दर बढ सके।
बैठक में कलेक्टर ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी ने भी इस संबंध में निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जेवीवीएनएल, पंचायत राज के, पीडब्लूडी के, ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सहित अन्य विभागों के पैंडेन्सी की जानकारी दी तथा कहा कि इसी प्रकार बिना कार्रवाई उपरी लेवल पर एस्केलेट होने वाले प्रकरणों को गंभीरता से लिया जाएगा।
बैठक में उन्होंने लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेते हुए सीएम हेल्पलाइन एवं संपर्क पोर्टल का नियमित लॉगइन करने तथा निर्धारित समय सीमा में निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
फोटो केप्शन:- 2 पीआरओ 3 संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश देते कलेक्टर।

READ MORE: वैष्णव सेवा संघ: किया पौधरोपण, बुलाएंगे जिला अधिवेशन

कार्य में शिथिलता पर जिला परिषद के तीन अनुभाग प्रभारियों को नोटिस,
कलेक्टर ने जिला परिषद की योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर दिए निर्देश
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर क्रियांविति समय पर एवं गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिषद के द्वारा होने वाली बजट घोषणा क्रियांविति के संबंध में प्रगति समीक्षा की। जिला परिषद के तीन अनुभागों में कार्य की शिथिलता पर तीनों अनुभागों के प्रभारियों को 17 सीसीए में नोटिस देने के निर्देश सीईओ जिला परिषद को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में नई बनी 29 ग्राम पंचायतों के भवन के लिए भूमि आवंटन एवं भवन निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम पंचायत के भवन के लिए भूमि संबंधी समस्या का तुरंत समाधान करवाकर भवन बनवाने के संबंध में सीईओ जिला परिषद को निर्देश दिए।
इसी प्रकार चार ब्लॉक पर बनने वाले अंबेडकर सामुदायिक भवन के संबंध में बताया कि प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है। कलेक्टर ने प्रत्येक पंचायत पर दो-दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाने के संबंध में जिला परिषद के सीईओ एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी से जानकारी ली। वहीं डीजी सेट के लिए हुई प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं ओआईसी एकाउंट को कार्य में शिथिलता के लिए नोटिस देने एवं कार्य की प्रगति बढाने के लिए सीईओ जिला परिषद को को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत बनाए गए सामुदायिक शौचालय की उपयोगिता सुनिश्चित करने तथा इनके रखरखाव के संबंध में ग्राम विकास अधिकारी को पाबंद करने के निर्देश दिए तथा बकाया अन्य प्रस्तावों की स्वीकृति के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत जल संरक्षण को बढावा देने वाले स्ट्रक्चर निर्माण के कार्याे की प्रगति समीक्षा कर निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा योजना के तहत पौधरोपण करवाने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सडक के किनारे प्लांटेशन करवाने, बापू वाटिका विकसित करवाने, न्यूट्री गार्डन विकसित करवाने, सडक किनारे झाडियांे को हटवाने सहित नरेगा से डवटेल कर किए जाने वाले कार्याे के संबंध में मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला परिषद रामस्वरूप चौहान, एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी, सीपीओ बाबूलाल बैरवा, रमेश मथुरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

READ MORE: मृतक की दूसरे दिन भी नहीं हुई शिनाख्त

अनुभागों के कार्याे को समय पर पूरा करें प्रभारी: कलेक्टर
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं एवं अनुभाग प्रभारियों की बैठक लेकर बकाया कार्याे का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रकोष्ठ प्रभारियों से प्रकोष्ठ वाइज बकाया कार्याे की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न अनुभाग से संबंधित प्राथमिक जांच के बकाया प्रकरण एवं 16 व 17 सीसीए के प्रकरणों को समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑडिट पैराज की पालना एवं निस्तारण अविलंब करने की बात कही।
बैठक में कलेक्टर ने कोविड टीकाकरण एवं कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए की जा रही गतिविधियों के संबंध मंे निर्देश दिए। उन्होंने बकाया विधानसभा प्रश्नों की स्थिति की समीक्षा की तथा जवाब समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में लाइट्स सॉफ्टवेयर पर दर्ज प्रकरणों के जवाब भिजवाने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने भू अभिलेख अनुभाग के प्रभारी से डीआईएलआरएमपी के कार्य में करेक्शन एवं ऑनलाइन नामांतकरण, मॉडर्न रेकार्ड रूम के कार्य संबंधी प्रगति समीक्षा की। किसानों को ऑनलाइन रिकार्ड संधारण का पूरा लाभ मिले, इसके लिए कार्य संधारण समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के प्रकरणों, भूमि रूपांतरण के बकाया प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जनाधार कार्ड आदि के संबंध में प्रगति की जानकारी ली। जनाधार की सीडिंग, एनएफएसए के बकाया प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश संबंधित प्रभारी को दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतक/घायलों की आर्थिक सहायता प्रकरणों का निस्तारण तथा सतर्कता-समाधान में दर्ज प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा कर निर्देश दिए। कलेक्टर ने अनुभाग प्रभारियों को निर्देश दिए कि समय पर पत्रावलियांे का निस्तारण करें, जिससे पैंडेन्सी नहीं रहे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद के सीईओ रामस्वरूप चौहान, कोषाधिकारी जितेन्द्र कुमार जैन, सीपीओ बाबूलाल बैरवा, मुकेश जैन, सियाराम शर्मा, अतुल जैन, शिवशंकर गर्ग, हनुमान जैन सहित अन्य अनुभाग प्रभारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।

READ MORE: भाजपा तलावड़ा मंडल: बम-बम भोले के गंूजे जयकारे

सोमवार को जॉंचंे गये सभी 36 कोरोना सैम्पल नेगेटिव
जिले में सोमवार को जॉंचंे गये सभी 36 कोरोना सैम्पल नेगेटिव आये हैं। जिले में अन्तिम पॉजिटिव केस 17 जुलाई को आया था, वो भी 26 जुलाई को रिकवर हो गया था।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि 17 जुलाई के बाद जिले में कोरोना का एक भी नया पॉजिटिव केस दर्ज नहीं किया गया है।
कलेक्टर ने लोगों से आग्रह किया है कि जिले को सतत कोरोना मुक्त बनाए रखने के लिए सभी पात्र लोग कोविड-19 टीके की दोनों डोज निर्धारित समय पर लगवा ले। मास्क, सोशल डिस्टंेसिंग आदि कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें जिससे जिला लगातार कोरोनामुक्त रहे। उन्होंने लोगों से जन अनुशासन की पालना करने का आग्रह किया है।

READ MORE: बारिश का दौर जारी, जलभराव से परेशानी

ट्रांसजेंडर व्यक्तियों से पहचान एवं प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर द्वारा ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को पहचान पत्र व प्रमाण पत्र दिये जाने के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुनील कुमार गर्ग ने बताया कि आवेदक को https://transgender.dosje.gov.in लिंक पर जाकर स्वयं के स्तर पर/ई-मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक को नाम, ई-मेल, मोबाईल नम्बर, राज्य व जिला की जानकारी भरनी होगी। रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात आवेदक जरिये ई-मेल Applicant Login हेतु प्राप्त यूजर नेम व पासवर्ड से लॉगिन करके वांछित जानकारी व दस्तावेज अपलोड करके ट्रांसजेंडर पहचान-पत्र व प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन सबमिट कर सकते है। आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन में शपथ-पत्र भी अपलोड किया जायेगा। आवेदक शपथ पत्र लिंक https://transgender.dosje.gov.in/docs/Affidavit.pdf से डाउनलोड कर सकते है।

READ MORE: अग्रवाल महिला मंडल मिर्जापुर: महिलाओं ने मनाया लहरिया उत्सव

मलारना चौड में ट्रोमा सेंटर के लिए भूमि आवंटित
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा मलारना चौड में ट्रोमा सेंटर के भवन निर्माण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को शर्ताे एवं निबंधनों पर निशुल्क भूमि आवंटित की है। 
कलेक्टर ने तहसीलदार मलारना डूंगर के प्रस्ताव एवं एसडीएम मलारना डूंगर की अभिशंषा पर मलारना चौड के खसरा नंबर 3906 रकबा 0.29 है, खसरा नंबर 3907 रकबा 0.21है, खसरा नंबर 3920 रकबा 0.83 है, कुल किता 3 रकबा 1.33 हैक्टेयर किस्म सिवायचक लगानी भूमि का आवंटन भूमि राजस्थान भू राजस्व(स्कूलों, चिकित्सालयों एवं अन्य सार्वजनिक प्रयोजनार्थ राजकीय अनाधिमुक्त भूमि आवंटन) नियम 163 के अंतर्गत किया है।