महाराष्ट्र में जल्द होगी सीट शेयरिंग की घोषणा

मुम्बई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, लेकिन विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाडी में सीटों का बंटवारा तय नहीं हो पाया है। वहीं दूसरी ओर कांगे्रस और शिव सेना उद्व ठाकरे गुट के बीच मतभेद की खबर भी सामने आ रही है। ऐसे में राजनैतिक क्षेत्र में अलग-अलग चर्चाएं शुरू हो गई। वहीं दूसरी ओर पार्टी के नेता संजय राउत ने कहा कि गठबंधन के दल साथ है और मिल कर चुनाव लड़ेगे। सीट बंटवारे को लेकर जल्द ही फैंसला ले लिया जाएगा। सहयोगियों के साथ कोई मसला है तो उसे जल्द सुलझा लिया जाएगा। संभवतया गठबंधन के दल शीघ्र ही सीट शेयरिंग फॉमूले की घोषणा करेंगे। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए 20 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे।

READ MORE: पुलिस शहीद दिवस पर पुलिस अधिकारी व कार्मिकों ने किया रक्तदान